नई दिल्ली I पाकिस्तान ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के रोल को छिपाने की नाकाम कोशिश की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेशी मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पुलवामा हमले के लिए जैश जिम्मेदार नहीं है. शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि जो जैश द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी लेने की बात कही जा रही है इसमें कन्फ्यूजन है. उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

कुरैशी ने कहा, "नहीं उन्होने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, इसमें एक भ्रम की स्थिति है, भ्रम ये है कि जैश के नेतृत्व ने इस मामले में ऐसा नहीं कहा है." शाह महमूद कुरैशी से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि हमले के बाद जैश ने खुद ही कहा था कि वे इसके लिए जिम्मेदार हैं.  इसके जवाब में कुरैशी ने कहा कि उन्होंने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. इसपर विरोधाभास की स्थिति है. विदेशी मीडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पूरी तरह से जैश को बचाने की कोशिश की. बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के तुरंत बाद जैश ने एक वीडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours