नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के बोगापानी इलाके में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों को मंगलवार को एनएससीएन के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा मार दिया गया। मरने वालों में उनके बेटे भी हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में अबो के परिवार वालों के साथ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संदिग्ध NSCN (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड) आतंकवादी हमले के पीछे हो सकते हैं।
अबो अरुणाचल प्रदेश की खोंसा-पश्चिम सीट से विधायक हैं, मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक उग्रवादियों ने विधायक तिरोंग अबो के घर पर धावा बोला, उन्होंने पहले विधायक की हत्या की और फिर उनके परिवार के सदस्यों को मार डाला।
वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस क्रूर हमले की निंदा की और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'एनपीपी श्री तिरंग अबो और उनके परिवार और उनके सुरक्षा कर्मियों पर हुए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करता है।'
अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री कुमार वाई ने कहा, 'मैं इस घटना की निंदा करता हूं। इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। घटना की जांच महत्वपूर्ण है। एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ने ऐसा किया है।' 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours