नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल परिणाम से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं के साथ रात्रिभोज पर मुलाकात की। एनडीए के डिनर के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे दिल्ली के अशोका होटल पहुंचे। 

लोकसभा चुनाव के नतीजों से दो दिन पहले बुलाए गए इस रात्रिभोज को भाजपा की डिनर डिप्लोमेसी के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि रात्रिभोज से पहले केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की शाम को भाजपा मुख्यालय में बैठक भी हुई। जिसमें मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। 


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours