ठाणे : तीन तलाक पर विधेयक संसद से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही यह कानून भी बन गया है, पर इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र के ठाणे से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें शख्स ने अपनी पत्नी को व्हाट्स एप पर तीन तलाक दे दिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।
पत्नी को व्हाट्स एप पर तीन तलाक देने का यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे का है। महिला की शिकायत है कि उसके पति ने पहले तो उसे फोन पर तीन तलाक बोला और बाद में व्हाट्स एप पर भी तलाक दे दिया। उसने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। 31 साल की महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति, उसकी सास और ननद 2015 से 2018 के बीच उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे और अंतत: पति ने पहले फोन पर और फिर व्हाट्स एप पर तलाक दे दिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours