नई दिल्ली। Facebook, Whatsapp और Instagram तीनों ही प्लेटफॉर्म्स को पिछले कुछ सालों से Facebook के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग इंप्रूव करने की तैयारी में लगे हैं। भारत, जहां इन तीनों ही प्लेटफॉर्म्स के लाखों यूजर्स हैं, इन प्लेटफॉर्म्स और इनकी सेवा के इस्तेमाल को और भी कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर काम किया जा रहा है। पिछले दिनों Whatsapp के पेमेंट सर्विस ऐप की टेस्टिंग चल रही थी। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म को मॉनिटाइज करने के लिए भी काम किया जा रहा है। जिसमें Whatsapp स्टेटस में एडवर्टिजमेंट दिखाने जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Whatsapp की तरह ही Facebook को भी मॉनिटाइज करने पर काम किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में Facebook के डिटिजल पेमेंट सर्विस को टेस्ट किया जा सकता है। इसके बाद Facebook मैसेज को भी मॉनिटाइज किया जा सकेगा। Facebook द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत 2.1 बिलियन यानी कि दुनिया भर में 210 करोड़ यूजर्स हैं जो इन तीनों ही प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, करीब 2.7 बिलियन यूजर्स कम से कम Facebook, Instagram, Whatsapp या Messenger में से किसी एक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours