नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान को कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा ये हमारा आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान वास्तव में मुसलमानों की भलाई को लेकर चिंतित है, तो उसे अहमदिया, शिया और बलूची और चीन द्वारा मारे गए उइगर मुसलमानों को बचाने की जरूरत है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'हे पाकिस्तानी। आर्टिकल 370 भारतीय सरकार द्वारा प्रदान किया गया था आपके द्वारा नहीं। यह हमारा आंतरिक मामला है। हम लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे। अगर आप मुसलमानों के लिए चिंतित हैं, तो पाकिस्तान द्वारा मारे गए अहमदियों, शियाओं, बलूचियों और चीन द्वारा मारे गए उइगर मुसलमानों को बचाएं। धन्यवाद! 
एक पाकिस्तान नागरिक को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कश्मीरी हूं लेकिन मैं दिल्ली में रहता हूं। किसी ने मेरा उत्पीड़न नहीं किया, किसी ने मुझे नहीं मारा। मैं सरकार के खिलाफ बोलता हूं और मैं डरता नहीं हूं। यहां कोई शिया को नहीं मारता, यहां कोई अहमदी को नहीं मारता, यहां कोई साबरी जैसे सूफी सिंगर को नहीं मारता। मुझे चीनी पिल्लों के व्याख्यान की आवश्यकता नहीं है। बैठ जाओ!' 
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने 20,000 से अधिक कश्मीरी मुसलमानों को मार डाला है। चाहे वह गरीब मजदूर, सरपंच, राजनीतिक नेता, पुलिस पुलिस हों इत्यादि आदि। हमारे प्रति नकली सहानुभूति नहीं दिखाओ, हम जानते हैं कि आपने पूर्वी पाकिस्तानियों अब बांग्लादेश और आज के बलूचियों और आजाद कश्मीरियों- सभी मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार किया है!' 
पाकिस्तान को जवाब देने वाले निजामी वैसे अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सरकार को लगातार घेर रहे हैं। शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को रोका गया था। उन्हें कश्मीर के लोगों से नहीं मिलने दिया गया। इस पर निजामी ने ट्वीट किया, 'कश्मीर में शर्मनाक अघोषित आपातकाल। राहुल गांधी जी को श्रीनगर में अन्य के साथ हिरासत में ले लिया। उनके साथ गए पत्रकारों से भी हाथापाई की। यह राज्य उत्पीड़न का सबसे खराब रूप है और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने जो गंदगी पैदा की है, उसके बारे में बताता है!'  


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours