टेक्सास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'हाउडी मोदी' रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की। ट्रंप की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हम भारत में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छे तरीके से जुड़े हैं और उम्मीदवार ट्रंप के लिए मैं कहूंगा 'अब की बार ट्रंप सरकार'। पीएम मोदी के इस नारे पर एनआरजी स्टेडियम 'मोदी-मोदी' के नारे से गूंज उठा। पीएम मोदी अपनी ह्यूस्टन यात्रा के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम हाल में कई बार मिले हैं और हर बार मुलाकात में वही ऊर्जा, वही दोस्तानापन और वही अपनापन देखने को मिला है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व एवं अमेरिका के लिए उनके जज्बे की प्रशंसा करता हूं।'
पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से समृद्ध बनाया है। उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लिए काफी कुछ हासिल किया है। हाल के वर्षों में अमेरिका और भारत ने अपने संबंधों में नई ऊंचाई हासिल की है। राष्ट्रपति ट्रंप आप यहां दुनिया के दो सबड़े बड़े लोकतंत्रों के सहयोग एवं उनकी धड़कनों को महसूस कर सकते हैं।'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours