नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें  खोलने की अनुमति दे दी है। कर्नाटक में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। लंबे समय बाद शराब की दुकानें खुलने को लेकर लोग इस कदर उत्साहित हैं कि सुबह से ही लाइन लग गई है। कर्नाटक के हुबली से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुबह 7 बजे से ही लोग शराब की दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े हो गए हैं।
लॉकडाउन 3 में केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर या चेहरा ढककर ही बाहर निकलेगा। सामने आई तस्वीरों में यह अच्छी बात है कि लोग मास्क भी लगाकर आए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए मार्क पर ही खड़े हैं।
स्थिति संभालने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद है। शराब की दुकान के बाहर लोहे के बैरिकेडिंग लगाकर जमीन पर निशाना बनाए गए हैं। जिससे लोग दूर-दूर खड़े हों और कोरोना का संक्रमण ना फैले।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours