नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 1295 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के मामलों में ये सबसे बड़ा उछाल है.
इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19 हजार के पार जा चुकी है. अब तक दिल्ली में कोरोना के 19844 पॉजिटिव मामने सामने आए हैं. देश में अब तक पाए गए कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है. वहीं एक्टिव कोरोना संक्रमितों की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद दिल्ली दूसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10893 हो गई है.
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 416 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सफल रहा है. वहीं अब तक कुल 8478 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा अब चार सौ के पार जा चुका है. अब तक कुल 473 लोग कोरोना के संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours