Petrol Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और जल्द ही भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें और कम हो सकती है. देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं.
कच्चे तेल में गिरावट
आपको बता दें आज डब्लूटीआई क्रूड 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 80.37 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.61 फीसदी फिसलकर 81.67 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
आइए चेक करें महानगरों में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या भाव है
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है वहीं, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
- कोलकाता में पेट्रोल का रेट 104.67 रुपये और डीजल का भाव 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है.
- इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है.
भारतीय बाजारों में भी आ सकती है गिरावट
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लगातार तीसरे हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से भारत में जल्द ही पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद है. ब्रेंट क्रूड की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल से फिसलकर 81 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इस तरह की विदेशी बाजारों में गिरावट जारी रही तो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी पेट्रोल सस्ता हो सकता है.
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए चेक करें 1 लीटर तेल का भाव
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours