भारत ने न्यूजीलैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ में खेला गया. वहीं, इस जीत के बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 99 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को लगाया गले
बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारत के लिए सूर्याकुमार यादव ने विनिंग शॉट लगाया. सूर्याकुमार यादव ने चौका मारकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इसके बाद सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को गले से लगा लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. क्रिकेट फैंस वीडियो पर कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours