Mumbai: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बिजली कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र महावितरण को अडानी ग्रुप अधिग्रहण कर सकता है. केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. महाराष्ट्र में बिजली कर्मचारियों की अनियंत्रित हड़ताल के कारण इन शहरों के कुछ हिस्सों में लोग बिजली नहीं आने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं. चंद्रपुर, सोलापुर, पुणे, बुलढाणा, अहमदनगर, नागपुर, वाशिम, अकोला, रत्नागिरी और सतारा में लोग बिजली गुल की समस्या का सामना कर रहे हैं.

जनता को हो सकती है परेशानी
बिजली कर्मचारियों के ड्यूटी पर न होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अडानी पावर कंपनी ने महाराष्ट्र के विभिन्न महावितरण के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में समानांतर लाइसेंस के लिए महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग को आवेदन दिया है. संगठनों का आरोप है की जल्द ही अडानी ग्रुप इसका भी अधिग्रहण कर सकती है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours