राशिफल की दृष्टि से 04 अक्टूबर 2023, बुधवार का दिन कैसा रहेगा, जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल



ज्योतिष के अनुसार 04 अक्टूबर 2023, बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज मिथुन राशि वाले घर की साज सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें व्यस्त भी रहेंगे, लेकिन कोई मित्र किसी धन संबंधित मदद को मांग सकता है.दान धर्म के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल -

मेष राशि -
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.  आप कार्य क्षेत्र में यदि कोई बदलाव करेंगे, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा और अपने अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने के चक्कर में दिन का काफी व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कुछ कामों को कल पर भी टाल सकते हैं. आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आप  किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निवेश न करें.

वृषभ राशि -
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आप बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और  आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, लेकिन कारोबार कर रहे लोग  साझेदारी में किसी काम को करने से बचे, नहीं तो उसमें उन्हें विरोधियों के कारण  कारण कोई नुकसान हो सकता है. विधार्थियो यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो  उसके परिणाम आ सकते हैं. माताजी से  आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं.

मिथुन राशि -
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप घर की साज सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें आप व्यस्त भी रहेंगे, लेकिन आपका कोई मित्र  आपसे किसी धन संबंधित मदद को मांग सकता है. आपको  संतान से किसी किये हुए वादे को पूरा करना होगा. आपकी दान धर्म के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. मित्रों का  आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपके घर  किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.

कर्क राशि -
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत व लग्न से काम करने के लिए रहेगा. कुछ नये संपर्कों का  आपको लाभ मिलेगा. आपको अपने पूर्व में किए गए कार्य को लेकर  कोई सम्मान मिल सकता है, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें  सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको  अपने पिताजी की कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो आप उसमें ढील ना दे.

सिंह राशि -
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं लाना है, नहीं तो समस्या हो सकती है. यदि बिजनेस को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो उससे भी  आपको छुटकारा मिलेगा. लंबे समय से चली आ रही रुक आ रहे कामों को लेकर  आपको एक योजना बनानी होगी, तभी वह पूरी हो सकती हैं.

कन्या राशि -
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने के लिए रहेगा. आपको सर्दी खांसी  आदि जैसी समस्या परेशान कर रही है, तो उसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें. आपको  अपने परिवार के किसी सदस्य से धन उधार लेने से बचना होगा. आप अपने आसपास में रह रहे लोगों से सावधानी बरते, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करवा सकते हैं. यदि आपको किसी कानूनी मामले में सलाह मश्वरे की आवश्यकता हो, तो आप किसी अनुभवी  व्यक्ति से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

तुला राशि -
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मंगलमय रहने वाला है.  आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा. आप  परिवार में माता-पिता को  किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. ननिहाल पक्ष से  आपको मान सम्मान मिलेगा. आपका कोई डिलीवरी लंबे समय अटकी  हुई थी, तो वह भी  फाइनल हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है.

वृश्चिक राशि -
वृश्चिक राशि के जातकों को आज अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है.  आपकी अपने पार्टनर से खूब जमेगी, लेकिन आपके कुछ विरोधियों को यह रास नहीं आएगा और कारोबार में  आप किसी बाहरी व्यक्ति से कोई सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको  अपने जरूरी मामलों को धैर्य रखकर सुलझाना होगा.

धनु राशि -
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है.  आप बिजनेस में यदि किसी योजना में धन लगाएंगे, तो वह आपको अच्छा लाभ अवश्य देकर जाएगी. आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा. संतान से जुड़ी  आपको कोई अच्छे खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो वह आज पूरी होगी. माता जी की सेहत के प्रति  आप सचेत रहे, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है.

मकर राशि -
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है.  आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से बचना होगा. यदि जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी,  तो वह  दूर होगी.  आज आपको शीघ्रगामी  वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और संतान से  आपका तालमेल बहुत बढ़िया रहेगा, लेकिन  आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है. आप किसी नए वाहन की खरीदारी के पूरे प्रयास करेंगे, लेकिन फिर भी वह इच्छा आपकी अधूरी रह सकती है.

कुंभ राशि -
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको  अपने आवश्यक कामों में ढील देने से बचना होगा और यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह  आपसे वापस मांग सकते हैं. सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. आप किसी से  कोई भी कड़वी बात ना बोले, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है. आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा.

मीन राशि -
मीन राशि के जातकों के लिए दिन  अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से  आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और यदि आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करेंगे, तो उससे भी भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. परिवार में यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी  दूर होगा और सदस्य एकजुट नजर आएंगे. आपके मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours