*दो पशु चिकित्सकों को मीट फैक्ट्रियों से हटाने की सिफारिश*



अलीगढ़ जनपद: में चर्बी की दुर्गंध को लेकर चल रहे हंगामे के थि प्रशासन ने एलाना और एमएचए मीट फैक्ट्री पर तैनात पशु चिकित्सकों को हटाने की सिफारिश की है। 


जानकारी के अनुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एनएन शुक्ला ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। तथा दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की है। 

आरोप हैं कि दोनों पशु चिकित्सकों ने अपने कार्य में लापरवाही बरती गई हैं। 

इस दौरान शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दिनों फ्रिगेरियो कन्जर्वा अल्लाना मीट फैक्ट्री में पशुवधन के बाद अवशेषों को नष्ट कराया गया था। नियमानुसार अवशेषों का निस्तारण इंटीग्रेटेड पशुवधशाला में ही किया जाना चाहिए, लेकिन डा. कप्तान सिंह ने सही तरीके से पर्यवेक्षण नहीं किया।

  

कप्तान सिंह की तैनाती भी नियम विरुद्ध है। यह पशु चिकित्साधिकारी के पद पर हरौथा में तैनात है। मीट फैक्ट्री में इनकी ड्यूटी 30 किलोमीटर दूर है। एचएमए एग्रो इंडीस्ट्रीज में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार पाल को भी हटाने की सिफारिश की गई है। इन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours