अम्बेडकरनगर। ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली एव नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन का दरगाह किछौछा में जोरदार स्वागत जिला उपाध्यक्ष सरफराज खान युवा जिला अध्यक्ष इमरान अहमद प्रदेश सचिव इरफान पठान ने किया। आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हजरत मखदूम अशरफ के आस्ताने पर जियारत किया तथा मुल्क के  अमन-चैन की दुआए मांगी  और उन्होंने कहा कि इस मुकद्दस जमीन पर लोगों की मुरादें पूरी होती हैं तथा हम सबको यहां पर पूरी अकीदतमंदी से  दुआ मांग नी चाहिए किछौछा दरगाह निवासी सैयद हसीन अशरफ को प्रदेश  कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कैलाश गौतम माहुल विधानसभा अध्यक्ष राशिद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
Home
         Unlabelled
      
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली एवं माहुल चेयरमैन का किछौछा दरगाह में जोरदार स्वागत हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)



Post A Comment:
0 comments so far,add yours