टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दावा किया है कि उन्हें उनकी पत्नी की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी ने प.बंगाल सरकार से विशेष सुरक्षा की मांग की है. मोहम्मद शमी ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद राज्य सरकार से गनर देने की बात कही है. आपको बता दें मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है.

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाए थे कि वो उनके साथ मारपीट करते हैं और उनके किसी पाकिस्तानी लड़की से अवैध संबंध भी हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि मोहम्मद शमी मैच फिक्सिंग में भी शामिल हैं. हालांकि बीसीसीआई की जांच में ये साबित नहीं हो सका और हसीन जहां के फिक्सिंग से जुड़े आरोप गलत निकले.

हाल ही में शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की थी. दरअसल हसीन जहां ने अपने और बेटी के खर्चे के लिए शमी से हर महीने 10 लाख रु. देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नकार दिया था. कोर्ट ने मोहम्मद शमी को बेटी की परवरिश के लिए हसीन जहां को हर महीने 80 हजार रु. देने का आदेश दिया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours