मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जिससे वीडियो देखने का आपका अंदाज बिल्कुल बदल जाएगा. WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने पर काम कर रहा है. यह नया फीचर iOS के लिए होगा. यह नया फीचर यूजर्स को पुश नोटिफिकेशन में आए वीडियो को वहीं देखने की सहूलियत देगा, यानी वीडियो देखने के लिए उन्हें WhatsApp खोलना नहीं पड़ेगा.

यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध होगा यह फीचर
WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo के एक ट्वीट के मुताबिक, iOS बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp वर्जन 2.18.102.5 पर यह फीचर आया है. ट्वीट में कहा गया है कि WhatsApp में App स्टोर यूजर्स के लिए जल्द ही यह फीचर उपलब्ध होगा.

@caschy नाम वाले ट्विटर यूजर ने एक क्लिप भी शेयर की है, जिसमें यह दिखाया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा. इस क्लिप में दिखाया गया है कि नोटिफिकेशन विंडो में वीडियो कैसे चलता है.

पिछले महीने WhatsApp में इसके iOS ऐप के लिए अपडेट आया था. इस अपडेट के तहत न केवल iPhone XS Max के लिए सपोर्ट मिला है, बल्कि iPhone और iPad यूजर्स दोनों के लिए दो नए फीचर आए हैं. फिलहाल, ये फीचर इस ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म के लिए एक्सक्लूसिव है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours