मुंबई. उत्‍तराखंड हाईकोर्ट द्वारा सुशांत स‍िंह राजपूत और सारा अली खान की फ‍िल्‍म केदारनाथ की रिलीज रोकने की याचिका खारिज करने के बाद भी राज्‍य सरकार ने इस फ‍िल्‍म को बैन कर दिया है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। 
बता दें कि गढ़वाल के स्वामी दर्शन भारती ने मांग की थी कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उच्च न्यायालय ने कहा कि भारती को अपनी शिकायत के साथ रुद्रप्रयाग जिला मजिस्ट्रेट के पास जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की एकल पीठ को बताया गया कि फिल्म को प्रतिबंधित कर देना चाहिए क्योंकि यह हिंदु भावनाओं को चोट पहुंचाने के अलावा उन लोगों को भी आघात पहुंचाती है, जो 2013 में आई बाढ़ से प्रभावित हुए थे। 
इस बाढ़ ने केदारनाथ को काफी नुकसान पहुंचाया था। याचिकाकर्ता की दलील थी कि यह फिल्म मुस्लिम लड़के व हिंदू लड़की के बीच विवाह का संकेत देकर 'लव जिहाद' को प्रचारित करती है। आपत्ति के मद्देनजर राज्य सरकार ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता वाली एक समिति गठित की है, जिसमें गृह सचिव नितेश कुमार झा, पुलिस महानिदेशक अनित रतूड़ी और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर शामिल हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours