मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान हाल ही में अपनी एक्स मैनेजर पर केस दर्ज कराने के बाद चर्चा में आई थीं और अब वह कार एक्सीडेंट की वजह से खबरों में आ गई हैं। जरीन खान की कार का गोवा में एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में जहां जरीन खान को चोट आई है वहीं कार की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब 6 बजे गोवा में यह हादसा हुआ। अभिनेत्री जरीन खान की कार खड़ी थी कि तभी एक बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में जरीन खान भी घायल हो गईं जबकि बाइक सवार को गंभीर चोट आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। युवक के सिर में काफी चोट आई और खून बहने लगा।
गंभीर घायल नितेश गोरल नाम के युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस मामले पर जरीन ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है। मामले की पुष्टि सीनियर पीएसआई विशाल मांजरेकर की है। बता दें अभी कुछ दिन पूर्व जरीन खान ने पूर्व मैनेजर अंजलि के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में जरीन खान ने मैनेजर पर अभद्र भाषा का प्रयोग और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours