मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 रन तो केदार जाधव ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। वहीं 15 रन में रोहित शर्मा के तौर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने पारी संभाली ही थी कि 59 रन पर टीम का शिखर धवन के तौर पर दूसरा विकेट गिरा। 
अब क्रीज पर कप्तान विराट कोहली के साथ महेंद्र सिंह धोनी खड़े हुए थे और धीमी शुरुआत के बीच में धोनी ने पारी संभाली हुई थी लेकिन कोहली एक गलती कर बैठे और 113 पर भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा। कोहली ने रिचर्डसन की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे और नर्वस फिफ्टी का शिकार हो गए। 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours