नई दिल्ली। माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला। हिट मैन ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखाया लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। इस मैच की शुरुआत से ही रोहित पूरे लय में नजर आ रहे थे और साफ लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि वो बड़ी पारी की तरफ बढ़ भी रहे थे लेकिन 87 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित व धवन ने हासिल की ये उपलब्धि
रोहित शर्मा व शिखर धवन दोनों ने ही भारतीय टीम के लिए अच्छी पारी खेली। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 154 रन की शानदार साझेदारी हुई और टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। वनडे क्रिकेट में रोहित व धवन के बीच 14वीं बार 100 या फिर उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई। उन्होँने इस मामले में तेंदुलकर व सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ा जिनके बीच 13 बार ऐसी साझेदारी हो चुकी है। वहीं रोहित ने वनडे में विराट के साथ 15 बार 100 या फिर उससे ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours