नयी दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बृहस्पतिवार को सरकार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना द्वारा पहले सौ दिनों में हासिल की गयी उपलब्धियों को लेकर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेट्स को यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि यह योजना गरीबों को शीर्ष गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की देन है। 

गेट्स ने ट्वीट किया, ‘‘आयुष्मान एनएचए के पहले सौ दिनों को लेकर भारत सरकार को बधाई। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अबतक यह कार्यक्रम कितने ही लोगों तक पहुंचा है।’’ उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया। सरकार ने हाल ही में कहा था कि इस योजना के पहले 100 दिनों में 6,85,000 लाभार्थियों ने मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया है।

जवाब में मोदी ने गेट्स को धन्यवाद दिया। पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री ने यह योजना शुरु की थी। इस बीमा योजना का लक्ष्य दूसरे और तीसरे स्तर पर इलाज के वास्ते पांच लाख रुपये प्रति परिवार सालाना स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम से करीब 10 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours