काठमांडू। नेपाल और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों देशों के व्यापार समझौतों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को पोखरा में मुलाकात की। भारतीय प्रतिनिधियों का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) भूपिंदर सिंह भल्ला कर रहे हैं। वहीं नेपाल के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव रविशंकर सैजू कर रहे हैं।
व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सचिव स्तर की यह दूसरी बैठक है। दोनों देशों ने 2009 में इस व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया था। अधिकारियों ने बताया कि दो दिन की बैठक के दौरान भारत समझौते को अद्यतन करने के नेपाल के प्रस्ताव पर जवाब देगा। नेपाल ने अगस्त, 2018 में नयी दिल्ली में आयोजित पहली बैठक में यह प्रस्ताव रखा था। पिछले साल अप्रैल में भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को और मजबूत बनाने के लिए व्यापार समझौते के समीक्षा को लेकर सहमत हुए थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours