नई दिल्ली: बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही का आखिरी दिन था। मौजूदा सरकार का भी सदन में ये आखिरी सत्र था क्योंकि आगामी कुछ महीनों में अगली सरकार के लिए चुनाव होगा। इन सबके बीच बुधवार को लोकसभा का नजारा कुछ अलग था। सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव अपनी सीट पर से बोलने के लिए उठे और उनके बगल में कांग्रेस की कद्दावर नेता सोनिया गांधी बैठी थीं। मुलायम सिंह यादव अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न केवल मौजूदा सरकार की तारीफ की बल्कि पीएम मोदी की कार्यप्रणाली को भी सराहा।
मुलायम सिंह यादव की जुबां से जो बातें निकल रही थीं उसका असर सदन में नजर भी आ रहा था। सत्ता पक्ष के लिए ये किसी आश्चर्य से कम नहीं था क्योंकि विपक्ष का एक कद्दावर नेता पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा था। इसके साथ ही ये विपक्ष के लिए भी हैरतभरा था। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वो चाहते हैं कि प्रधामंत्री मोदी एक बार फिर इस देश के पीएम बने। उनके इस बयान पर सियासी भूचाल आ गया। लेकिन इन सबके बीच लखनऊ की सड़कों पर एक पोस्टर नजर आ रहा है जिसमें मुलायम सिंह का धन्यवाद किया गया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours