नई दिल्ली : विश्व कप का आगाज हो चुका है। इसकी शुरुआत इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल के मैदान पर खेले गए उद्घाटनी मैच के साथ हुई। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 104 रनों से करारी मात देकर बता दिया है कि उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार यूं ही नहीं कहा जा रहा है। इस मैच की हार ने अफ्रीकी टीम के 27 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
बेशक, दक्षिण अफ्रीकी टीम को 'चोकर्स' के नाम से जाना जाता है लेकिन विश्व कप के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि विदेशी सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में अफ्रीकी टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इससे पहले भी 2003 विश्व कप के दौरान अफ्रीकी टीम को अपने पहले ही विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज का हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन ये हार दक्षिण अफ्रीका को उसके घरेलू मैदान पर मिली थी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours