मुंबई। एग्जिट पोल के नतीजे आने से पहले घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को जोरदार तेजी आयी। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार आम चुनावों के बाद एक स्थिर सरकार और सुधार जारी रहने की उम्मीद कर रहा है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 537.29 अर्थात 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 38,001.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया था जबकि नीचे यह 37,415.36 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक अर्थात 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,407.15 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 11,426.15 अंक से 11,259.85 अंक के दायरे में रहा।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि हम 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि एनडीए में शामिल होने के लिए अन्य दलों के लिए भी दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार की योजनाएं जमीन पर उतरने में कामयाब रहीं और योजनाओं के दम पर एनडीए के सभी घटक दल जनता के बीच गए। चुनाव प्रचार के दौरान जनता का उत्साह अपने आप में यह बताने के लिए पर्याप्त है कि बीजेपी और एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब होंगे। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours