आप 500 के नए नोट को निम्न तरीके से असली और नकली की पहचान कर सकते हैं ~

1. >> नोट को Light के सामने रखने पर यहां 500 लिखा हुआ दिखेगा.
2. >> आंख के सामने 45 डिग्री के Angle पर रखने पर यहां 500 लिखा हुआ दिखेगा.
3. >> यहाँ पर देवनागरी में 500 लिखा हुआ दिखेगा.
4. >> पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का Position थोड़ा अलग है.
5. >> नोट को हल्का सा मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
6. >> पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के Signature, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का Logo दाहिनी तरफ हो गया है.
7. >> यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और Electrotype वाटरमार्क है.
8. >> ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे Number बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
9. >> यहां पर लिखे Number 500 का रंग बदलता है. इसका रंग हरा से नीला हो जाता है.
10. >> दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

जो लोग नहीं देख सकते हैं उनके लिए महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.

11. >> दाहिनी तरफ सर्कल Box जिसमें 500 लिखा है.
12. >> दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.

500 के नोट के पीछे से पहचानने का तरीका ~
13. >> नोट की Printing का साल लिखा हुआ है.
14. >> Slogan के साथ स्वच्छ भारत का Logo.
15. >> Center की तरफ Language Panel.
16. >> भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर.
17. >> यहाँ पर देवनागरी में 500 लिखा हुआ है.

आप 2000 के नए नोट को निम्न तरीके से असली और नकली की पहचान कर सकते हैं ~

1. >> नोट को Light के सामने रखने पर यहां 2000 लिखा हुआ दिखेगा.
2. >> आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 2000 लिखा हुआ दिखेगा.
3. >> यहाँ पर देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा.
4. >> Center में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
5. >> छोटे-छोटे Letter में Rbi और 2000 लिखा हुआ है.
6. >> सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, Rbi और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रीड का रंग हरा से नीला हो जाता है.
7. >> गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है.
8. >> यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.
9. >> ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे Number बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
10. >> यहां लिखे Number 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
11. >> दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

जो लोग नहीं देख सकते हैं उनके लिए महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.

12. >> दाहिनी तरफ आयताकार Box जिसमें 2000 लिखा हुआ है.
13. >> दाहिनी और बाईं तरफ सात ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.

2000 के नोट के पीछे से पहचानने का तरीका ~
14. >> नोट की Printing का साल लिखा है.
15. >> Slogan के साथ स्वच्छ भारत का Logo.
16. >> Center की तरफ Language Panel
17. >> मंगलयान का नमूना.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours