नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और भारत के पूर्व क्रिकेटर व मौजूदा सांसद गौतम गंभीर के बीच उनके करियर के दिनों से टक्कर होती रही है। करियर के बाद ये भिड़ंत सोशल मीडिया पर दिखने लगी। महत्वपूर्ण मुद्दों पर शाहिद अफरीदी के बेतुके बयानों पर कई बार गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया। अब जम्मू कश्मीर को लेकर चल रहे मौजूदा हालातों में शाहिद अफरीदी फिर से सोशल मीडिया पर कूद पड़े और उन्होंने एक ट्वीट किया। गंभीर ने इस बार भी उनको करारा जवाब दिया है।
बुधवार को अफरीदी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए 'कश्मीर आवर' कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद में उपस्थित रहूंगा। कश्मीरी भाईयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें। 6 सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाउंगा।'
जवाब में गौतम गंभीर ने लिखा, 'भाइयों, इस तस्वीर में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि शाहिद अफरीदी, शाहिद अफरीदी को और शर्मिंदा करने के लिए आगे क्या कर सकता है, ताकि ये पूरी तरह से साबित हो जाए कि शाहिद अफरीदी ने परिपक्व ना होने का मन बना लिया है। मैं उनके लिए ऑनलाइन किंडरगार्टन (KG) ट्यूटोरियल का ऑर्डर दे रहा हूं।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours