पटना: बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. राजधानी पटना के निचले इलाकों के ज्यादातर घरों, गलियों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी यही हालत है. रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुए हैं. बिजली की आपूर्ति बाधित है. मौसम विभाग ने कहा कि बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. यहां आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश से आई तबाही के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रात में बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थित थे.



'मौसम विभाग सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहा है'

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा, ''पर्यावरण के असंतुलन के चलते जलवायु में परिवर्तन हो रहा है, उसी कारण शुरूआती दौर में कुछ इलाकों में हेवी रेन हुआ था और बाढ़ की स्थिति आई. उसके बाद सब जगह पानी की कमी और सूखे की स्थिति हो गई फिर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा.''
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours