महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना सक्रमण से एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, 29 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और वे कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इन अतिरिक्त मामलों के साथ, राज्य के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 81,36,978 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,420 हो गई है. मुंबई में कोरोना संक्रमण के आठ मामले सामने आये और एक मौत दर्ज की गई. राज्य की COVID-19 मृत्यु दर 1.82 फीसदी है.
24 दिसंबर से, जब स्वास्थ्य विभाग ने विदेशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की, 4,28,944 अंतरराष्ट्रीय यात्री मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों पर पहुंचे हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि इनमें से 9,803 यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया और 23 पॉजिटिव स्वैब सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. सभी पॉजिटिव सैंपलों को WGS (संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण) के लिए संदर्भित किया गया है. अब तक पहचाने गए इन 23 आरटी-पीसीआर पॉजिटिव मरीजों में से महाराष्ट्र में 11 हैं और उनमें से पांच मुंबई से, तीन पुणे से, एक-एक नवी मुंबई, अमरावती और सांगली से हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,726 लोगों की जान गई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.05 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है. अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,035 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84 मामलों की कमी दर्ज की गई है. वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,48,472 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours