नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त कड़ाके की ठंड (Delhi Weather Today) पड़ रही है. बीती रात यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. IMD ने नए नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक हो सकती है, जिस कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

34 से अधिक उड़ानें हुईं लेट
खराब मौसम और अन्य संबंधित मुद्दों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से लगभग 34 घरेलू प्रस्थान उड़ानें लेट हुईं हैं. जबकि एयरपोर्ट पर विभिन्न गंतव्यों से आने वाली 12 से अधिक फ्लाइट्स विलंबित हैं. घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी है. वहीं इंडियन रेलवे ने भी घने कोहरे और ठंड के कारण आज 320 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसमें से 280 ट्रेनों को पूरी तरह से और 40 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. रेलवे ने जानकारी दी है कि 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, तो वहीं 31 ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है. इसमें ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेनें हैं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours