मुंबई : तमाम विवादों में फंसने के बाद कपिल शर्मा के फैन्स को अब उनके बारे में अच्छी खबरें सुनने में आ रही हैं। पिछले दिनों ही खबर थी कि कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनका कमबैक सोनी चैनल पर ही होगा। कपिल शर्मा ने खुद बताया था कि ये द कपिल शर्मा शो का ही नया सीजन होगा।
वैसे कॉमेडी स्टार ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिससे ये जाहिर थी कि मुंबई में उनकी वापसी हो गई है और अब वह अपने शो की शूटिंग भी जल्द ही शुरू कर देंगे। इसी के साथ ही ये चर्चा भी हो रही थी कि कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इसी साल शादी भी करने जा रहे हैं। वैसे कपिल शर्मा ने खुद इस खबर से इनकार नहीं किया है लेकिन उन्होंने तारीख का खुलासा न करते हुए ये कहा था कि वह अपने काम में इतने व्यस्त हैं कि अभी इस पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं।
लेकिन अब ताजा खबर ये है कि कपिल शर्मा की शादी की तारीख तय हो गई है और वह 12 दिसंबर को पंजाब में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। इंडियन एक्सप्रेस को कपिल शर्मा के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि एक्टर-कॉमेडियन के परिवार की ओर से सभी करीबियों को इस समय कोई और प्लान न करने को कहा गया है। हो सकता है कि इस बारे में जल्द ही कपिल शर्मा की ओर से घोषणा भी हो।
वैसे कपिल शर्मा की फैमिली ने इस शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं कपिल खुद भी मुंबई से सारे इंतजाम पर नजर जमाए हुए हैं। तो देखते हैं कि कपिल शर्मा की ओर से यह ऐलान कब होता है !
Post A Comment:
0 comments so far,add yours