कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने आश्चर्य जताया कि तृणमूल कांग्रेस की नेता मोदी के कुर्ते का साइज कैसे जानती हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि ममता बनर्जी उन्हें कुर्ता और मिठाई भेंट करती हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष के कई नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।
इसी पर तंज कसते हुए राज बब्बर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पश्चिम बंगाल के दो उत्पाद दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। एक है पनीर से बनी मिठाइयां और दूसरी है 'कुर्ता'। लेकिन आज तक ममता जी ने इन दोनों को हमारे या किसी और के पास नहीं भेजा है। यदि वह उन्हें उपहार देना चाहती हैं, तो वह इसे केवल एक व्यक्ति को भेजती है। तो आप समझ सकते हैं कि वह कुर्ते का साइज जानती हैं। पहले हम सवाल उठाते थे कि उसकी छाती का आकार 56 इंच है या नहीं।'
एक्टर अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि ममता बनर्जी उन्हें हर साल दो कुर्ते और मिठाइयां भेजती हैं। यहां तक कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी मुझे खासतौर पर ढाका से एक साल में तीन-चार बार मिठाई भेजी। जब ममता दीदी को यह पता चला, तो उन्होंने भी साल में एक या दो बार मेरे लिए मिठाई भेजना शुरू कर दिया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा था, 'मैं लोगों को रसोगुल्ला भेजती हूं। मैं पूजा के दौरान उन्हें उपहार भी भेजती हूं और चाय पिलाती हूं, लेकिन मैं उन्हें एक भी वोट नहीं दूंगी।'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours