नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संशोधन विधेयक, 2019 के माध्यम से सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम को कमजोर कर भ्रष्टाचारियों की मदद की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत में भ्रष्टाचारियों की मदद के लिए सरकार RTI को कमजोर कर रही है। अजीब बात है कि आम तौर पर मुखर भ्रष्टाचार विरोधी भीड़ अचानक गायब हो गई है।' उन्होंने इस ट्वीट के साथ #GovtMurdersRTI का इस्तेमाल किया। 

गुरुवार को राज्यसभा में एक तीखी बहस के बाद विधेयक पारित हो गया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आरटीआई संशोधन बिल 2019 को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने की मांग की थी। सेलेक्ट कमिटी के पास भेजे जाने का प्रस्ताव 75 के मुकाबले 117 वोटों से खारिज हो गया। इसस दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

यह विधेयक केंद्र एवं राज्य स्तर पर सूचना आयुक्तों के वेतन एवं सेवा शर्तों का निर्धारण करने के लिए केंद्र सरकार को शक्ति देता है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस संशोधन के जरिए इस कानून को कमजोर बना रही है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours