नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीनों से कथित रूप से तालाबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इससे मासूम बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है.कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को भी शेयरकिया जिसमें यह दावा किया गया था कि कश्मीर में बच्चें स्कूलों से दूर हैं और दोस्तों से अलग हो गए हैं.
प्रियंका गांधी ने लिखा, '' जम्मू & कश्मीर में दो महीने से ऊपर के बंद का सबसे ज्यादा असर वहां के मासूम बच्चों पर पड़ा है. क्या आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो बात विकास की कर रही हो लेकिन बच्चों को स्कूल से दूर कर दे. बीजेपी सरकार ने कश्मीर की आने वाले पीढ़ी को ये कौन सा संदेश दिया है?.''
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-क्श्मीर को विशे, राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया. साथ ही सदन में राज्य पुनर्गठन बिल पास करवा कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours