वॉशिंगटन I अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप का एक निजी सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है. अमेरिकी नौसेना में कार्यरत इस सहायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर चिंता बढ़ गई और तुरंत उनका टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

निजी सहायक (वेलेट्स) अमेरिकी नौसेना के एक कुलीन सैन्य इकाई के सदस्य होते हैं जो व्हाइट हाउस को समर्पित हैं और ज्यादातर राष्ट्रपति और फर्स्ट फैमिली के बेहद करीब रहते हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप को जब इस खबर के बारे में जानकारी दी गई तो वह उदास हो गए.

करीबी सहायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने तुरंत कोरोना टेस्ट किया. बाद में व्हाइट हाउस की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि राष्ट्रपति के करीबी सहायक को कोरोना हो गया है.

व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव होगन गिदले ने अपने एक बयान में कहा, "हमें हाल ही में व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट द्वारा सूचित किया गया कि व्हाइट हाउस परिसर में काम करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours