नई दिल्ली. भारत में लॉकडाउन-4.0 में बाजार के खुलने से लेकर यात्रा को लेकर तमाम छूट दे दी गई हैं. दूसरी ओर, कोरोना वायरस की रफ्तार भी बढ़ गई है. 18 मई से लागू लॉकडाउन-4  के पहले दो दिन देश में कोरोना के 5000+ केस सामने आए. इसके बाद लगातार तीन दिन 6000 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. इस रफ्तार को देखते हुए तय है कि भारत कोविड-19 के सबसे अधिक केस के मामले में रविवार को ईरान (Iran) को भी पीछे छोड़ देगा.

Worldometers वेबसाइट के मुताबिक भारत में शनिवार रात 11.30 बजे तक भारत में करीब 1.31 लाख लोग कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित थे. वह शनिवार रात तक सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में 11वें नंबर पर था. ईरान (1.33 लाख) 10वें नंबर पर था. इन दोनों देशों के बीच महज दो हजार केस का अंतर था. ईरान में शनिवार को करीब 2000 नए केस सामने आए. अगर रविवार को दोनों देशों में यही रफ्तार रही, तो भारत 10वें नंबर पर आ जाएगा. जबकि, ईरान 11वें नंबर खिसक जाएगा.

भारत में ईरान से 3 गुना एक्टिव केस
भारत और ईरान कोविड-19 के केस में भले ही लगभग बराबरी पर हों, लेकिन दोनों देशों में मौत के आंकड़े में बड़ा अंतर है. भारत में कोविड-19 के कारण अब तक करीब 3900 लोगों की जान गई है. ईरान में 7350 लोग मारे जा चुके हैं. एक्टिव केस के मामले में भारत, ईरान से काफी आगे है. भारत में करीब 7300 और ईरान में 22 हजार एक्टिव केस हैं. एशिया में सबसे अधिक कोरोना के केस के मामले में चीन चौथे, सऊदी अरब पांचवें, पाकिस्तान छठे, कतर सातवें, बांग्लादेश आठवें, सिंगापुर नौवें और यूएई 10वें नंबर पर है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours