नई दिल्ली: सरकार लॉकडाउन में धीरे धीरे छूट दे रही है लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब इसी को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हुई 22 विपक्षी दलों की बैठक का वीडियो जारी कर सरकार को निशाने पर लिया है. इस वीडियो में राहुल गांधी दावा कर रहे हैं कि लॉकडाउन मनमाने तरीके से लिया गया फैसला था और अब ये फेल हो चुका है. राहुल गांधी का आरोप है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में देश की 22 बड़ी विपक्षी पार्टियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक हुई थी. बैठक में कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा हुई थी. हालांकि इस वर्चुअल बैठक में एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours