नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी, जिसके बाद काफी सियासी घमासान मचा था. अब आज राहुल गांधी सुबह 9 बजे अपने यूट्यूब चैनल पर डॉक्युमेंट्री के जरिए इन मजदूरों की कहानी दिखाएंगे

बता दें कि लगातार देश में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की सर्वाधिक मार प्रवासी मजदूरों पर पड़ी है. वह लगातार पैदल ही पलायन कर रहे हैं. पिछले दिनों राहुल गांधी ने पैदल अपने घर यूपी जा रहे प्रवासी मजदूरों से बात करके उन्हें वाहन से घर भिजवाया था. इस पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तंज भी किया था. आज राहुल अपनी प्रावासी मजदूरों से मुलाकात का वीडियो शेयर करेंगे.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा,''कुछ दिन पहले, मैं कुछ प्रवासी मजदूरों से मिला था जो हरियाणा से सैकड़ों किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे थे और यूपी के झांसी जा रहे थे. कल सुबह 9 बजे इन मजदूरों की धैर्य, दृढ़ संकल्प और अस्तित्व की अविश्वसनीय कहानी देखिए.'' इसी के साथ राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours