नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर शनिवार को तीन लाख के पार चली गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे यानी 24 घंटों के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 145779 एक्टिव केस हैं. वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर हो 154329 गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 8884 हो गई है. बीते 24 घंटे में देश में 11,458 मामले आए और मृतकों की संख्या में 386 की बढ़ोतरी हुई वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में 7,135 का उछाल आया. नये आंकड़ों के अनुसार देश कोरोना के कुल 308,993 मामले हैं.
बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,096 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अब तक राज्य में 35 लोगों की मौत हुई है. विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से अब तक संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. वह सात जून को दिल्ली से जहानाबाद आया था और उसे आइसोलेशन में रखा गया था. राज्य में कुल संक्रमित लोगों में से 3,316 ठीक हो चुके हैं जबकि 2,745 लोगों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,202 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने के बाद अब मृतक संख्या 471 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 390 नए मामलों में से 273 पुणे नगर निगम की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से संबंधित हैं.
ताजा आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,982 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 40,000 पार कर गये और अब तक 397 लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर 1,01,141 हो गयी है. वहीं गुजरात में शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,562 हो गई है. दिल्ली में शुक्रवार को 71 नई मौतें दर्ज की गईं और कोरोना संक्रमितों की संख्या में 2137 का इजाफा हुआ.फिलहाल यहां कुल मामले 36000 से ज्यादा मामले हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours