मुंबई. महाराष्‍ट्र के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक और पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप- प्रत्‍यारोप का दौर थमता नहीं दिख रहा है. बुधवार को नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके देवेंद्र फडणवीस पर फिर गंभीर आरोप लगाए. उन्‍होंने दावा किया कि फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री रहते हुए कुछ अपराधियों को सरकारी पद दिए. इसके साथ ही उन्‍होंने पूर्व सीएम पर नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े का बचाव करने का भी आरोप लगाया.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नवाब मलिक ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि महाराष्‍ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार के दौरान नागपुर के अपराधी मुन्‍ना यादव को कंस्‍ट्रक्‍शन वर्कर्स बोर्ड का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया था. वहीं बांग्‍लादेशी लोगों की अवैध घुसपैठ में शामिल हैदर आजम को मौलाना आजाद फाइनेंस कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया था. नवाब मलिक ने यह भी दावा किया कि मुंबई में फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़े गए अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीब रियाज भाटी को दो दिनों के अंदर जमानत दे दी गई. उन्‍होंने फडणवीस से सवाल किए कि क्‍यों रियाज भाटी आपके करीबी संपर्क में था? मलिक ने दावा किया कि उसे कई बड़े नेताओं के साथ तस्‍वीरों में भी देखा गया है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours