पंचांग के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए काफा अच्छा रहेगा, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल



ज्योतिष के अनुसार 24 सितंबर 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 10:24 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 01:42 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा शान 07:18 के बाद मकर राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02. 00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल -

मेष राशि -
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी. पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से क्लाइंट्स रेश्यो में इजाफा होने से ऑनलाइन बिजनेस नई ऊँचाई को छुएगा. कार्यस्थल पर ज़्यादा काम करने के चलते आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार में आ रही समस्याओ को आप अपनी स्मार्टनेस से आसानी से हल कर लेंगे.

वृषभ राशि -
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है. बिजनेस की कोई बड़ी डील आपके अधूरे पेपर वर्क और आलस्य के कारण किसी और को मिल सकती है. कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना न होने से आप दुखी होंगे. परिवार में पैसों को लेकर किसी प्रकार का विवाद हो सकता है.

जीवनसाथी आपकी बात को अनसुना करेंगे. सर्दी झुखाम से आप परेशान रहेंगे. कॉम्पिटिटिव और जनरल छात्र एग्जाम में असफल हो सकते है. असफलता एक चुनौती है, इस स्वीकार करों क्या कमी रह गई, देखों और सुधार करों ." दूसरों के भरोसे के कारण पॉलिटिशंस की कोई रणनीति फ़ैल हो सकती है.

मिथुन राशि -
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधो में आऐगी मधुरता. पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग क बनने से डिजिटल प्लेस पर नए-नए क्लाइंट्स से कांटेक्ट होगा और आपके बिजनेस की ग्रोथ बढ़गी. बेरोज़गार लोगों  कोऑनलाइन इंटरव्यू हार्ड वर्क सफलता प्राप्त होगी.

संडे के दिन परिवार के साथ दूर के रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. शादीशुदा जीवन में आप पार्टनर को खुश करने में कामयाब होंगे. सेहत को लेकर आप अलर्ट रहें. छात्रों नए प्रोजेक्ट को पूरा करने में जी जान से लग जाएंगे. समाजिक स्तर पर किसी कार्य के लिए आ रही मनी प्रॉब्लम दूर होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी.

कर्क राशि -
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस से प्राप्त लाभ को आप अन्य किसी और फील्ड में बढ़ाने करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 200 से 3.00 के मध्य करें. ध्यान और योग से आप अपने स्वास्थ्य में सुधार लाने के प्रयास में सफल होंगे.

सैलरी पैकेजेस अच्छे मिलने से जॉब बदलने करने का मानस बन सकता है. परिवार में बड़े-बुजुर्गों की हेल्थ पहले के मुकाबले बेहतर होगी. जीवनसाथी से आपको कोई महंगा तोहफा मिल सकता है. कॉम्पिटिटिव छात्रों ऑनलाइन टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संडे पर पर्सनल यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

सिंह राशि -
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा. बिजनेस में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से वेल्थ में इजाफा होगा. कार्यस्थल पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है. परिवार में सभी के साथ आपकी बॉन्डिंग शानदार होने से रिलेशन मजबूत होंगे. जीवनसाथी के साथ किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है.

स्वास्थ्य की समस्याओं से थोड़ी राहत महसूस होगी. छात्र, कलाकार, और खिलाड़ी अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते है. "समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है." बीमारियों को लेकर यात्रा अवॉयड करें.

कन्या राशि -
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी.  बिजनेस में टीम और एम्प्लाइज की आलस्य के कारण लॉस हाथ लगेगा.  कार्यस्थल पर विरोधियों के द्वारा आपकी नकारात्मक छवि बनाई जा सकती है. परिवार में ग़लतफहमी होने से आपके रिश्ते बिगड़ सकते है. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. खान-पान का ध्यान रखें.

डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों फिजिकल और मेन्टल प्रेपर न होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगेंगी. "आशा जीवन है निराशा मृत्यु, आशा खुशी है निराश दुख है, आशा प्रगति है निराशा पतन है, आशा प्रेम हैं निराश घृणा, आशा होने से इंसान संघर्ष करता है, निराश होते है थक कर बैठ जाता है."चुनावी रैली को लेकर पॉलिटिशंस के द्वारा सोशल प्लेटफार्म पर की गई पोस्ट उनके और पार्टी के लिए नया बखेड़ा खड़ी कर सकती है.

तुला राशि -
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी. मैन बिजनेस के साथ-साथ आप नये बिजनेस की प्लानिंग कर रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें. कार्यस्थल पर एम्प्लोयी ऑफ़ दा अवार्ड की रेस में आपका नाम सबसे आगे रहेगा. परिवार में चल रही समस्याओं का अंत होगा. जीवनसाथी के साथ यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

संडे के दिन परिवार के साथ होने से छात्रों के दिमाग से चिंता कम होगी जिससे उनका कंसंट्रेशन लेवल बढ़ेगा. "एकाग्रता ही सफलता की शक्ति है ." सामजिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर आपको सम्मानित किया जा सकता है. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा .

वृश्चिक राशि -
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेशिल लाभ होगा. पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में बिगड़े काम बनने से आपका बिजनेस नई रफ्तार पकड़ेगा. कार्यस्थल पर प्रमोशन और सैलरी को लेकर आप मैनेजर और बॉस से डिसकस कर सकते है.

संडे के दिन परिवार के साथ बिताया गया टाइम आपके मन को सुकुन देगा. शादीशुदा जीवन में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते है. स्वास्थ्य में सुधार आपकी चिंता में कमी लाएगा. छात्रों को नए प्रोजेक्ट में टीचर के मार्गदर्शन से सफलता मिलेगी. दोस्तों के साथ यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

धनु राशि -
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व प्रफुलित. बिजनेस में अपनाई गई मार्केटिंग तकनीक आपके बिजनस को ऊंचाईयों पर ले जाएगी. "तकनीक का सदुपयोग एक वरदान हैं, और इसका दुरूपयोग एक अभिशाप है."कार्यस्थल पर प्रमोशन की संभावना बन सकती है.

परिवार में सभी आपके कार्य में हाथ बटाएंगे. जीवनसाथी के साथ बेहतर समय बिताएंगे. पॉलिटिशियन का एनर्जी लेवल हाई रहेगा जिससे वो आम जन के मध्य अपनी पार्टी की नींव मजबूत करेंगे. छात्र, कलाकार और खिलाडियों के द्वारा किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी. प्रोफेशनल यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

मकर राशि -
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. कार्यस्थल पर काम को निपटाने के लिए काम को जल्दी जल्दी करना होगा, लेकिन याद रखें काम जल्दी करने के चक्कर में गलती की तनिक भी गुंजाइश न रहें. जो व्यापारी आर्डर लेकर माल सप्लाई का काम करते हैं, सप्लाई समय पर न कर पाने के कारण वह तनाव में रह सकते हैं.

नई पीड़ी सिर्फ अपने काम से काम रखें, दूसरों के बाद-विवादों से खुद को दूर रखें वरना प्रशासन के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है. वर्किंग वुमन कार्य को लेकर व्यस्त दिखेगी, लेकिन एक निगाह बच्चों पर भी रखनी चाहिए. उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. प्रेग्नेंट लेडीज खानपान को लेकर सतर्क रहें साथ ही डॉक्टर से चेकअप कराती रहें क्योंकि अचानक स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है.

कुंभ राशि -
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ. ग्रोसरी बिजनेस में समय आपके फेवर में रहेगा जिससे आप अपने बिजनस की पहचान बनाने में सफलता हासिल करेंगे. कार्यस्थल पर कम्युनिकेशन स्किल में सुधार आपको आगे ले जाएगा. परिवार में किसी के द्वारा की गई गलती को भुलकर रिलेशन को बेहतर बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे.

जीवनसाथी की सेहत में सुधार आएगा. बिजी रूटीन मे से कुछ समय निकाल कर आप अपनी स्वास्थ्य को दें. छात्र गलत एक्टिविटी में पड़ने की बजाए अपनी स्टडी पर ध्यान केंद्रित करें. अन्यथा आप किसी बड़ी प्रॉब्लम में फंस सकते है . 'जवानी अध्ययन का समय है, इसे धूल समझ कर न उड़ाये ." पॉलिटिशंस को राजनीतिक रैलियों को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है.

मीन राशि -
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में पहचान बढ़ेगी. डेरी बिजनेस में निवेश करने की प्लानिंग कर सकते है. पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बेरोज़गार लोगों के नौकरी के लिए किए गए प्रयास में सफलता मिलेगी.

परिवार के साथ खुशी के पल जी व्यतित करेंगे. संडे पर शादीशुदा जीवन में रोमांस व रोमांच का तड़का लगेगा. स्वास्थ्य के मामले में आप स्वयं को एनर्जेटिक महसूस करेंगे. छात्र, कलाकार और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों की वजह से उनके हाथ कुछ प्राइज लग सकते है. यात्रा करते समय सतर्क रहें.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours