एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह  रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा अंबाती रायडू, मनीष पांडे को भारत ए की ओर से बढ़िया प्रदर्शन का इनाम मिला है और दोनों को टीम में जगह दी गई है.

केदार जाधव की भी चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर एमएस धोनी अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे. दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेट कीपर के तौर पर दौरे पर शामिल किया गया है. हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है. वहीं 20 साल के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाई है.

टूर्नामेंट 15 से 28 सितंबर के बीच यूएई में आयोजित किया जाएगा. भारत 19 सितंबर को अपना दूसरा मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

भारत की 16 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours